भारत सरकार द्वारा कितनी नगद राशि घर मैं रखी जा सकती हैं?

मेरे एक दोस्त ने बताया की यार इन्कम टैक्स डिपार्ट्मेन्ट का ये स्ट्रिक्ट रूल है की घर में भी कैश रखने पर एक लिमिट होती है। क्या ये जानकारी सही? चलिए जानते हैं। 


हम बात करने वाले है की आप अपने घर में कितना कैश रख सकते हैं और साथ ही साथ उस पर टैक्सेशन का क्या रूल है?

हमारे देश में टैक्स, चोरी या ब्लैकमनी जैसी प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने के लिए कैश, पजेशन और ट्रान्ज़ैक्शन पर बहुत सारे रूल्स है। एक बेसिक सा सवाल की आप घर पर कितना कैश रख सकते हैं और इस पर भी कोई लिमिट हो सकती है क्या? तो हम यहाँ तू बता देते है की घर पर कैश रखना दो चीजों पर मेनली डिपेंड करता है। 

एक तो है आपकी फाइनैंशल कैपेबिलिटी ज़ और दूसरा है आपके लेन देन की आदत। अगर आप अपने घर में बड़े अमाउंट का कैश रखते हैं तो यहाँ पर ऐस सच कोई रूल नहीं है की आप कितना अमाउंट रख सकते हैं। अगर आप सक्षम हैं तो आप जितना चाहें उतना कैश रख सकते हैं। 

बस ये बात याद रखनी है की आपके पास पाई पाई का हिसाब होना चाहिए। तो इनकम टैक्स के नियम के मुताबिक आप अपने घर पर किसी भी अमाउंट में कैश रख सकते हैं। लेकिन अगर आपके घर में किसी कारण से कभी जांच एजेंसी के लोग आ जाते हैं तो आपको उनको पूरा सोर्स प्रूफ दिखाना होगा और साथ ही साथ। आईटीआई डिक्लेरेशन भी दिखाना होगा और अगर आप ये नहीं कर पाते तो आप। आपके खिलाफ़। ऐक्शन भी लिया जा सकता है। 

जब हमारे देश में नोटबंदी हुए थे तो इनकम टैक्स ने कहा था की अगर आपके घर में अनडिस्क्लोज्ड कैश मिलता है तो जितना भी अमाउंट मिला है, उस पर 37% तक का टैक्स लगाया जा सकता है। अब इसी। आज पर चलिए थोड़ा सा कैश लेनदेन की लिमिट भी जान लेते हैं। 

First Rule 

सीबीडीटी यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स के अनुसार एक बार में ₹50,000 से ऊपर के कैश डिपॉजिट या विदड्रॉल पर आपको पैन कार्ड दिखाना कंपलसरी होता है। 1 साल में 20,00,000 से ज्यादा का कैश डिपॉजिट करने पर पैन कार्ड के साथ साथ। आधार कार्ड भी दिखाना होगा और ये नहीं दिखाने पर 20,00,000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। 

Second Rule 

पूरे साल में 1,00,00,000 से ज्यादा का कैश अगर आप बैंक से निकालते हैं तो 2% का टीडीएस भरना होगा। 

Third Rule 

पूरे साल में 20,00,000 से ज्यादा का कैश ट्रांजैक्शन करने पर जुर्माना लगाया जा सकता है। और इसी के साथ साथ 30,00,000 से ज्यादा की कैश प्रॉपर्टी को खरीदने या बेचने पर आपके खिलाफ़ जांच भी बैठ सकती है। 

Fourth Rule 

अगर आप कोई भी खरीदारी करते हैं तो 2,00,000 से ज्यादा का कैश पेमेंट नहीं कर सकते हैं और अगर आप ऐसा करते हैं तो यहाँ भी पैन कार्ड और आधार कार्ड दिखाना होगा।

Fifth Rule 

क्रेडिट और डेबिट कार्ड से एक बार में 1,00,000 से ज्यादा का ट्रान्ज़ैक्शन करने पर जांच हो सकती है। 

sixth rule 

आप किसी भी रिश्तेदार से 1 दिन में 2,00,000 से ज्यादा का अमाउंट कैश के जरिये नहीं ले सकते हैं। अगर लेना ही है तो आप बैंक के जरिये सब कर सकते हैं। 

Seventh Rule 

अगर आपको कहीं डोनेशन भी करना है तो 2000 से ज्यादा का अमाउंट कैश में डोनेट नहीं कर सकते हैं। तो ये रहे वो बेसिक कैश ट्रांजैक्शन के रूल्स जो कि हम सब को फॉलो करने चाहिए। 

अगर नहीं किये तो फिर हमारे लिए बहुत सारी ली गई प्रॉब्लम्स आ सकती है और इतना ही नहीं ना सिर्फ कैश ट्रांजैक्शन पर बल्कि घर में गोल्ड रखने पर भी लिमिट लगाई गई है। यानी कि कौन घर में कितना गोल्ड स्टोर करके रख सकता है, इस पर भी कुछ पैसे एक रूल बनाए गए हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस यानी की ये सीबीडीटी ने देश में कौन कितना गोल्ड रख सकता है, उस पर तीन नियम बनाए हैं। पहला है एक शादीशुदा महिला अपने पास 500 ग्राम तक का गोल्ड रख सकती है। दूसरा है एक अनमैरिड विमिन। अपने पास 250 ग्राम तक का गोल्ड रख सकती है। तीसरा है एक में यानी की पुरुष अपने पास 100 ग्राम तक का बोर्ड रख सकते हैं। हालांकि आप इसके ऊपर भी गोल्ड रख सकते हैं !

Suraj Rai

Hello Friends My Name is Suraj Rai I'm a professional web developer and Digital marketer.

Post a Comment

Previous Post Next Post